थाना जीआरपी इटावा पुलिस ने एक शातिर अपराधी को चोरी किए गए दो मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा के पर्यवेक्षण, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे एवं प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में की गई।
थाना जीआरपी के उपनिरीक्षक प्रवीन कुमार, हेड कांस्टेबल शेषपाल सिंह, आरक्षी राजप्रताप सिंह तथा आरपीएफ हेड कांस्टेबल नारायण सिंह राजपूत की टीम ने मुखबिर की सूचना पर प्लेटफार्म नंबर 1 कानपुर छोर की ओर मालगोदाम रोड के पास से अभियुक्त विवेक उर्फ रामजी उर्फ करन पुत्र रवीश चंद्र निवासी मोहल्ला बाथम उमरैन, थाना ऐरवाकटरा, जनपद औरैया (उम्र 23 वर्ष) को गिरफ्तार किया।
अभियुक्त के कब्जे से चोरी किए गए दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन — REALME NARZO 20 (स्लेटी रंग का) तथा TECNO कंपनी का मोबाइल (आसमानी रंग का) बरामद किए गए, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 20,000 रुपये है।
पुलिस जांच में सामने आया कि अभियुक्त विवेक एक शातिर अपराधी है, जो घरों में घुसकर तथा चलती ट्रेनों में यात्रियों के मोबाइल और सामान की चोरी करता था। उसके विरुद्ध विभिन्न जनपदों में भादवि, शस्त्र अधिनियम एवं एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल 9 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
जीआरपी इटावा पुलिस ने अभियुक्त को विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप अपराध नियंत्रण एवं रेलवे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के तहत की गई है।

 
                                    


