बकेवर:- नगर पंचायत लखना के ब्रान्ड एम्बेसडर द्वारा नगर के लोगों को प्रत्येक बार्ड में घर घर जाकर सूखा कूढा नीले डस्टविन में व गीला कूढा हरे डस्टबिन में डालने को प्रेरित करते हुए जानकारी प्रदान की जा रही है।

स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर पंचायत लखना में लोगों को जागरुक करने का अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें ट्रैनर के रुप में नगर पंचायत के ब्रान्ड एम्बेसडर नितिश पुरवार के द्वारा कूडा गाड़ी के साथ प्रत्येक बार्ड में लोगों को घर घर जाकर लोगों को सूखा व गीला कूडा डालने के बारे लोगों को जागरुक करने का काम किया जा रहा है। जिससे लोगों को कोई दिक्कत न हो सके।
इस अभियान को लगातार प्रत्येक बार्ड में चलाया जाएगा। और लोगों को गन्दगी न रखने की भी बात कही जा रही है। जिससे स्वच्छ भारत मिशन के तहत यह अभियान सार्थक साबित हो सके।

