पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुकदमा संख्या 376/25 से संबंधित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक नेक्सॉन कार भी बरामद की है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपियों की गिरफ्तारी से मामले के खुलासे में महत्वपूर्ण सफलता मिली है। बरामद वाहन को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
इटावा पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

