इटावा पुलिस की सजग ड्यूटी और ईमानदारी की चर्चा आज हर जुबां पर है। औरैया जनपद की रहने वाली रामदेवी का पर्स इटावा के बलरई क्षेत्र में रिश्तेदारी में जाते समय रास्ते में गिर गया था। पर्स खोने से परेशान महिला की मुस्कराहट तब लौटी जब बलरई पुलिसकर्मी का फोन आया कि उनका पर्स मिल गया है।

फैंटम मोबाइल पर गश्त कर रहे सिपाही रवि और अजय कुमार को सड़क किनारे एक पर्स मिला, जिसमें पांच लाख रुपये के जेवर, नकदी, दो मोबाइल और जरूरी कागजात थे। पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए पर्स को सुरक्षित रख महिला को सौंप दिया।
महिला रामदेवी ने इटावा पुलिस की ईमानदारी की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारियों ने भी महिला से वार्ता कर संतोष जताया। इटावा पुलिस की इस ईमानदारी भरी पहल की क्षेत्र में खूब प्रशंसा हो रही है।

