राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुछ लोगों द्वारा गिट्टी और मौरंग डालकर किए गए अवैध अतिक्रमण को तत्काल हटवाते हुए यातायात व्यवस्था को सुचारू कराया गया।
जानकारी के अनुसार, जमुना बाग, कुरसेना, मलाजनी तथा सीएचसी के पास सड़क किनारे लंबे समय से कुछ व्यक्तियों ने गिट्टी-मौरंग का अंबार लगाकर रास्ता संकरा कर दिया था। इससे आए दिन वाहन चालकों को परेशानी होती थी और दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती थी।
मामले की जानकारी जैसे ही राष्ट्रीय राजमार्ग के इंसीडेंट मैनेजर सुनीत चौहान को हुई, उन्होंने बिना देर किए टीम के साथ मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण को हटवाने की कार्रवाई की। इस दौरान उन्होंने लोगों को चेतावनी दी कि दोबारा सड़क किनारे अवैध रूप से निर्माण सामग्री या अन्य वस्तुएं रखी गईं तो सख्त कार्रवाई के साथ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
उनकी तत्परता से राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात व्यवस्था पुनः सामान्य हुई और वाहन चालकों ने राहत की सांस ली।

