“हर घर स्वदेशी–घर घर स्वदेशी” और “आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान” के अन्तर्गत सिचाई विभाग गेस्ट हाउस में ‘जिला महिला सम्मेलन’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला एवं बाल विकास संयुक्त समिति की सभापति व कल्याणपुर विधानसभा से विधायक नीलिमा कटियार ने की।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने भी उपस्थित होकर महिलाओं को आत्मनिर्भरता और स्वदेशी उत्पादों के उपयोग का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य की ओर तेजी से अग्रसर है, और इसमें महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहीं।

