बकेवर:- समाधान दिवस थाना बकेवर में चार शिकायते आयी जिसमे एक जमीन सम्बधी शिकायत का मौके पर ही निस्तारण हो गया। शनिवार को थाना समाधान दिवस में तहसीलदार भरथना दिलीप कुमार व थानाध्यक्ष बकेवर विपिन मलिक ने फरियादियो की शिक्यतो को सुना।कस्वा बकेवर निवासी अरूण कुमार ने बताया उनकी जमीन पर कस्बा के विपक्षीगणो ने कब्जा कर लिया है ग्राम दिलीप नगर निवासी हीरा लाल ने दिये प्रार्थना पत्र में बताया है कि गाँव के ही विपक्षीगण उसे तथा उनके परिजनो को झूठे मुकदमो में फसाने की धमकी देते है।
ग्राम दिलीप नगर की रहने वाली रानी ने दिये शिकायती पत्र में कहा है कि पडोस के नामजद लोग उसके परिजनो को झूठे मुकदमे फसबाना चाहते है। मैनपुरी जनपद के करहल कस्वा स्टेट बैंक के पास निवासी ओम प्रकाश ने दिये प्रार्थना पत्र में बताया है कि उनकी जमीन शेरपुर गाँव के पास है जमीन पर विपक्षी जोतने बोने नही देते है और जमीन पर कब्जा कर लिया है।
मैनपुरी जनपद के करहल कस्वा स्टेट बैंक के पास निवासी ओमप्रकाश के प्रार्थना पत्र का मौके पर ही निस्तारण हो गया था। इस दौरान कस्बा बकेवर चौकी इंचार्ज विनीत पाण्डेय, बिजौली चौकी इंचार्ज, विनय दिवेव्दी, राजस्व निरीक्षक लाल बहादुर,लेखपाल मनोज कुमार, मोहित कुमार, संजय कुमार, विकास कुमार, प्रवीन कुमार, अक्षय कुमार, शिवम कुमार, गणेश दत्त, विपिन कुमार, विनीत कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

