बकेवर:- बकेवर नगर के बहुउद्देशीय किसान प्राथमिक सहकारी समिति पर बीते मंगलबार से डीएपी खाद न होने के चलते किसानों को चक्कर लगाकर बापस अपने घरों को लौटना पड रहा है। इस समय डीएपी खाद को लेकर हर जगह मारामारी चल रही है। वहीं सचिव ने रैक न आने की बात कही।
डीएपी खाद को लेकर गुरुवार को भी बकेवर के समिति पर डीएपी खाद न आने के चलते किसानों को चक्कर लगाकर बापस लौटना पड रहा है। वहीं इस समय किसान अपने खेतों में डीएपी को लेकर आलू की बुबाई,चना,सरसों,गैंहू की बुबाई का कार्य प्रारंभ होगा। इसके अलाबा इस समय किसानों को अपने खेतों को जुताकर सही कराने के लिए कडी मेहनत करके दिन रात सही करने में जुटे हुए हैं। वहीं इस समय बकेवर बहुउद्देशीय प्राथमिक सहकारी समिति पर सोमवार को डीएपी की खाद बितरित होने के बाद अब डीएपी को लेकर मारामारी चल रही है।
वहीं जब इस सम्बंध में सचिव राजीव गोयल से बात की तो उन्होंने बताया डीएपी खाद की रैक जिला मुख्यालय आने के बाद 1500 बोरी की डिमांड लगी हुई है। रैक आने के बाद समिति में आते ही डीएपी खाद को बितरित करने का काम किया जाएगा।