विकास भवन इटावा में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए युवक और महिला मंगल दलों को खेल प्रोत्साहन सामग्री वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सदर विधायक सरिता भदौरिया ने शामिल होकर युवाओं को खेल किट वितरित की।
कार्यक्रम के अंतर्गत वितरित की गई सामग्री में वॉलीबॉल, फुटबॉल, नेट, एयर पंप, फिटनेस ट्यूब और स्किपिंग रोप जैसी वस्तुएँ शामिल थीं। इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं में खेल संस्कृति को बढ़ावा देना, उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत करना, तथा उन्हें अनुशासन और टीम भावना विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करना है।
युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग ने बताया कि इस पहल के माध्यम से खेल गतिविधियों में युवाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने और स्वस्थ एवं सशक्त समाज निर्माण में योगदान देने का प्रयास किया जा रहा है।