16 दिवसीय स्वास्थ्य अभियान “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” के अंतर्गत, FODS, UPUMS के पेरियोडोंटोलॉजी विभाग द्वारा 1 अक्टूबर 2025 को पैरामेडिकल कैंपस में मौखिक स्वच्छता एवं मौखिक कैंसर जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।
शिविर की शुरुआत डॉ. पवनीत कौर सोनी के स्वागत संबोधन से हुई। इसके बाद डॉ. प्रेरणा कटारिया ने मसूड़ों की बीमारियों और दंत सुरक्षा के उपायों पर जानकारीपूर्ण सत्र प्रस्तुत किया। उन्होंने सही ब्रशिंग तकनीक और प्लाक नियंत्रण का लाइव डेमो भी दिया और छात्रों के सवालों के जवाब दिए।
इसके बाद डॉ. जैना बिंट शम्स ने मौखिक कैंसर जागरूकता पर सत्र आयोजित किया, जिसमें जोखिम कारक, प्रारंभिक पहचान और रोकथाम पर विशेष ध्यान दिया गया। पेरामेडिकल संकाय के छात्रों के लिए मौखिक स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।
यह शिविर डॉ. प्रेरणा कटारिया, डॉ. जैना, डॉ. पवनीत सोनी और डॉ. अलोक (पेरियोडोंटोलॉजी विभाग, FODS, UPUMS) द्वारा सफलतापूर्वक संचालित किया गया, जिसमें संकाय, निवासी चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ और छात्रों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई।