होमगार्ड, नागरिक सुरक्षा एवं जनपद प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने जनपद के जीएसटी अधिकारियों के साथ सिचाई विभाग गेस्ट हाउस में आयोजित बैठक को सम्बोधित किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा की गई जीएसटी दरों में कटौती का लाभ सीधे आम जनता तक पहुंचे।
धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि अधिकारी टोली बनाकर बाजारों का भ्रमण करें और सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यापारी मनमानी न करे। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक दुकानदार को जीएसटी बदलाव से पहले और बाद की रेट सूची अपनी दुकानों पर अवश्य चस्पा करनी होगी। साथ ही, अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना है कि व्यापारी बेचे गए सामान का बिल काटें और उपभोक्ताओं में बिल लेने की आदत डाले।
बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता, एडिशनल कमिश्नर एच.पी. राव दीक्षित, पूर्व प्रत्याशी जसवंतनगर विवेक शाक्य गुड्डू, जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य सहित सभी जीएसटी अधिकारी उपस्थित रहे। मंत्री ने जोर देकर कहा कि यह जिम्मेदारी सभी अधिकारियों की है कि त्यौहार के सीजन में आम जनता को जीएसटी कटौती का पूरा लाभ मिले और व्यापारियों द्वारा कोई अनियमितता न हो।