नशा मुक्त जीवन की ओर एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए यूपीयूएमएस, सैफई में “एडिक्शन ट्रीटमेंट फैसिलिटी” का संचालन शुरू किया गया। यह सुविधा हर बुधवार दोपहर 2 से 4 बजे तक उपलब्ध रहेगी, जिसमें नशे की लत से जूझ रहे लोगों को विशेषज्ञ परामर्श और उपचार प्रदान किया जाएगा।
यूपीयूएमएस के कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम नशा मुक्त भारत के संकल्प को और मजबूत बनाने में सहायक होगा। इस पहल से नशे की लत से पीड़ित लोगों को समय पर चिकित्सा सहायता और मानसिक सहारा मिलने की उम्मीद है, जिससे समाज में स्वस्थ और सुरक्षित जीवन शैली को बढ़ावा मिलेगा।