उत्तर प्रदेश विधानसभा की “प्रदेश के स्थानीय निकायों के लेखा-परीक्षा प्रतिवेदनों की जांच संबंधी समिति” के अंतर्गत गन्ना विकास विभाग की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सदर विधायक श्रीमती सरिता भदौरिया ने प्रतिभाग किया।
बैठक के दौरान गन्ना विकास विभाग से संबंधित लेखा-परीक्षा प्रतिवेदनों की विस्तृत समीक्षा की गई तथा आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा हुई। समिति ने विभागीय कार्यों की पारदर्शिता और सुचारू क्रियान्वयन पर जोर दिया। विधायक सरिता भदौरिया ने बैठक में रचनात्मक सुझाव प्रस्तुत किए और विभागीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की आवश्यकता पर बल दिया।