इटावा जनपद के विकास खण्ड बसरेहर के ग्राम पंचायत जैतपुर तोताराम में बच्चों और युवाओं को शिक्षा एवं ज्ञान की नई दिशा देने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत पुस्तकालय का संचालन किया जा रहा है।
पुस्तकालय में विभिन्न विषयों की पुस्तकें उपलब्ध कराई गई हैं, जिससे विद्यार्थी अपनी पढ़ाई को और बेहतर बना सकें। यहाँ न सिर्फ़ स्कूली बच्चे बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवा भी लाभान्वित हो रहे हैं।
पुस्तकालय का मुख्य उद्देश्य है – “पढ़ेगा गाँव, बढ़ेगा गाँव”। यह पहल ग्रामीण परिवेश में शिक्षा के महत्व को और मजबूत करती है। गाँव के लोग पुस्तकालय से जुड़कर ज्ञान की इस अलख को आगे बढ़ा रहे हैं और आने वाली पीढ़ी को उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जाने का संकल्प ले रहे हैं।