केंद्रीय कारागार इटावा का त्रैमासिक निरीक्षण जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) इटावा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
निरीक्षण के दौरान कारागार की सुरक्षा व्यवस्था, बंदियों की सुविधाएं, भोजन व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाओं एवं साफ-सफाई आदि का गहन परीक्षण किया गया। अधिकारियों ने जेल प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और बंदियों के पुनर्वास एवं सुधारात्मक कार्यक्रमों पर विशेष जोर देने की बात कही।
इस मौके पर अधिकारियों ने कहा कि कारागार केवल दंड का स्थान न होकर सुधार एवं पुनर्वास का केंद्र होना चाहिए, ताकि बंदी समाज की मुख्यधारा में लौटकर एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में जीवनयापन कर सकें।