समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान की जमानत पर मंगलवार को पूरे प्रदेशभर में पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच खुशी की लहर दौड़ गई। इसी क्रम में इटावा में सपा अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष फरहान शकील के नेतृत्व में एक छोटा लेकिन उत्साहपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में फरहान शकील और कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया और गले मिलकर बधाइयाँ दीं। पार्टी कार्यालय का माहौल रिहाई की खुशी में गुलज़ार नज़र आया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष फरहान शकील ने कहा कि “आज़म खान साहब की रिहाई न्याय की जीत है। वह हमेशा जनता की आवाज़ रहे हैं और उन पर लगे सभी आरोप राजनीतिक रूप से प्रेरित थे। उनकी वापसी से पार्टी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है और आने वाले समय में पार्टी और अधिक मजबूती से खड़ी होगी।”
कार्यक्रम में मालिक कुरैशी, दिलशाद कुरैशी, बाबर उमर, कुनाल, हाशिम मिर्जा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।