विश्व अल्ज़ाइमर दिवस के अवसर पर यूपीयूएमएस सैफई के न्यूरोलॉजी विभाग द्वारा एक जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह के मार्गदर्शन में किया गया।
सेमिनार में प्रो. (डॉ.) रामकांत यादव, प्रो-वीसी एवं विभागाध्यक्ष, न्यूरोलॉजी विभाग ने अल्ज़ाइमर रोग से जुड़ी चुनौतियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि—
“इस रोग की शीघ्र पहचान, रोगियों की देखभाल करने वालों को समुचित सहयोग और समाज में मौजूद भ्रम एवं कलंक को कम करना ही अल्ज़ाइमर से निपटने के सबसे बड़े उपाय हैं।”
कार्यक्रम में उपस्थित चिकित्सकों, छात्रों और प्रतिभागियों ने यह संकल्प लिया कि वे अल्ज़ाइमर से प्रभावित लोगों के जीवन की गुणवत्ता और उनकी गरिमा को बेहतर बनाने के लिए समाज में जागरूकता फैलाएँगे।