आगामी एमएलसी/स्नातक चुनाव को लेकर पार्टी की सक्रियता तेज हो गई है। इसी क्रम में फॉर्म वितरण और जमा करने की प्रक्रिया तथा पार्टी के होने वाले आगामी कार्यक्रमों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने की, जिसमें पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
बैठक में फॉर्म वितरण और जमा करने की प्रक्रिया पर विस्तृत चर्चा की गई, साथ ही आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तय की गई। जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करें और चुनाव से जुड़े सभी कार्य समयबद्ध तरीके से पूर्ण करें।
उन्होंने कहा कि—
“एमएलसी/स्नातक चुनाव हमारे लिए बेहद अहम है। पार्टी कार्यकर्ता पूरी निष्ठा और एकजुटता के साथ इस चुनाव में कार्य करें। सभी को संगठन की रीढ़ मानते हुए हमें मिलकर सफलता सुनिश्चित करनी है।”