PDA महापंचायत में मंच पर लगे बैनर से जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव ‘अंशुल यादव’ की फोटो गायब होने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। समाजवादी पार्टी इटावा के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजकिशोर सक्सेना भोजवाल ने इस प्रकरण पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।
भोजवाल ने कहा कि “अब बहुत जल्द यही कहा जाएगा कि प्रेस वाले की गलती से फोटो छूट गई। पहले भी प्रदेश अध्यक्ष की फोटो छूटने पर यही सफाई दी गई थी और अब अंशुल यादव की फोटो को लेकर भी यही बहाना बनाया जाएगा।”
उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर हर बार जिम्मेदारी प्रेस वालों पर ही क्यों डाल दी जाती है? उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष जैसे जनप्रतिनिधि की फोटो का बैनर से गायब होना सिर्फ संयोग नहीं बल्कि सोची-समझी लापरवाही लगती है।
इस बयान से प्रतीत होता है की सपा की PDA महापंचायत आयोजन में कुछ घम्भीर अंतर्कलह है जिसकी ओर राजकिशोर इशारा कर रहे है। हांलाकि राजकिशोर मीडिया में बने रहने के लिए पहले भी इटावा लाइव पर पब्लिश एक सपा नेता के आर्टिकल पर अनर्गल टिप्पड़ी कर चुके है।