उत्तर निपुण भारत अभियान के अंतर्गत FLN पर आधारित शिक्षक/शिक्षामित्रों के लिए कौशल विकास आधारित पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम ब्लॉक संसाधन केंद्र बढ़पुरा,कामेत पर आयोजित किया गया।
इसी क्रम में अंतरराष्ट्रीय सर्पदंश जागरूकता दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के एकमात्र राजकीय भेड़ बकरी प्रशिक्षण संस्थान,इटावा में और बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत ब्लॉक संसाधन केंद्र,बढ़पुरा कामेत पर एक दिवसीय सर्पदंश जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
एक तरफ पशुधन विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पशु अस्पताल इटावा में स्थापित राजकीय भेड़ बकरी प्रशिक्षण संस्थान पर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए किसान भाइयों को विस्तार से सर्प पहचान, सर्पदंश उपचार, सर्पदंश सहायता हेल्पलाइन, 1070 हेल्पलाइन,प्रकृति में सर्पों की उपयोगिता सहित सर्पदंश के बाद के प्राथमिक उपचार,राज्य आपदा के तहत पीड़ित परिवार को दी जाने वाली 4 लाख की मुआवजा राशि की कानूनी प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इसी तरह से दूसरे प्रशिक्षण के क्रम में बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित ब्लॉक संसाधन केंद्र,कामेत पर जनपद के बढ़पुरा ब्लॉक के एक सैकड़ा शिक्षक शिक्षिकाओं को भी डिजिटल ऑडियो विजुअल स्क्रीन पर सांपों की सरलता से पहचान,सर्पदंश के प्राथमिक उपचार,सर्पदंश सहायता हेल्पलाइन, 1070,1077 हेल्पलाइन एवम प्रकृति में सर्पों की महत्वपूर्ण उपयोगिता सहित अन्य कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रशिक्षित किया गया। दोनों ही केंद्रों पर प्रशिक्षण ले रहे सभी किसानों सहित ब्लॉक संसाधन केंद्र पर उपस्थित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने विशेष ट्रेनिंग को बेहद ही सराहा और कहा कि हम गांव में भी बच्चों और बुजुर्गों को यह महत्वपूर्ण जानकारी देने के साथ राज्य आपदा सर्पदंश को नियंत्रित करने में अपना योगदान अवश्य देंगे।
दोनों ही केंद्रों पर प्रशिक्षण दे रहे जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सर्पदंश के मास्टर ट्रेनर रहे वन्यजीव विशेषज्ञ सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी ने सभी को सर्पों की सरल पहचान कराने और सर्पदंश के बाद के प्राथमिक उपचार की जानकारी देने के उपरांत जनपद की सर्पदंश सहायता हेल्पलाइन 7017204213 के बारे में बताया और भरोसा दिलाया कि यदि आप 5 मिनट में हमारी स्नेक बाइट हेल्पलाइन पर संपर्क करते है तो आपकी अमूल्य जान को 100% सुरक्षित करने का में आपको वचन भी देता हूं।
अगले क्रम में संस्था ओशन के डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर रहे विज्ञानमित्र डॉ पीयूष दीक्षित ने समाज में सर्पों और अन्य जीवों के प्रति फैले अंधविश्वास पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए सभी शिक्षकों की संकाओ का समाधान किया।
सर्पदंश जागरूकता के इस विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में
राजकीय भेड़ बकरी प्रशिक्षण संस्थान,इटावा के केंद्र प्रभारी सहित स्टाफ में पशुशन प्रसार अधिकारी सुनील भटेले सहित प्रशिक्षण केंद्र के समस्त स्टाफ सहित ब्लॉक संसाधन केंद्र बढ़पुरा पर एआरपी राकेश पाण्डेय , एआरपी सीमा गौतम,शिप्रा सिंह,पंकज कुमार,राहुल त्रिपाठी सहित 100 शिक्षक, शिक्षा मित्र उपस्थित रहे।