शिक्षा के प्रसार और जागरूकता को नई दिशा देने के उद्देश्य से ग्राम पंचायतों में पुस्तकालयों (लाइब्रेरी) का निर्माण निरंतर जारी है। इन पुस्तकालयों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों, युवाओं और समुदाय को ज्ञान व संसाधनों तक सहज पहुँच सुनिश्चित कराई जा रही है।
नई स्थापित हो रही लाइब्रेरी में विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी। साथ हीप्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु उपयोगी पुस्तकें और सामग्री रखी जा रही हैं। बच्चों और युवाओं को करियर मार्गदर्शन भी यहीं से प्राप्त होगा।
ग्रामीण समुदाय के लिए डिजिटल संसाधन, समाचार पत्र और पत्रिकाएँ उपलब्ध कराई जाएँगी ताकि वे देश-दुनिया से जुड़े रह सकें और समय के साथ आगे बढ़ सकें। “ज्ञान ही शक्ति है, और पुस्तकालय उसका आधार” की सोच के साथ यह पहल गाँवों के शैक्षिक और सामाजिक विकास की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो रही है।