उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (यूपीयूएमएस) में मनाए जा रहे राष्ट्रीय औषधि सतर्कता सप्ताह के अंतर्गत फार्माकोलॉजी विभाग (एएमसी) द्वारा दूसरे दिन (18 सितम्बर 2025) को गिजा गाँव में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों को दवाओं के दुष्प्रभाव (Adverse Drug Reactions – ADR) की पहचान एवं रिपोर्टिंग के प्रति जागरूक करना था|
कार्यक्रम की संयोजक प्रो. (डॉ.) आशा पाठक ने रेज़िडेंट्स के साथ मिलकर ग्रामीणों को विस्तार से बताया कि किसी भी दवा के दुष्प्रभाव की रिपोर्टिंग सीधे ओपीडी कक्ष संख्या 02 में की जा सकती है या फिर व्हट्सएप नंबर 9410646131 पर भेजी जा सकती है।
ग्रामीणों तक अधिकाधिक जानकारी पहुँचाने के लिए विस्तृत विवरण से युक्त एक फ्लेक्स भी प्रदर्शित किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने सक्रियता से सहभागिता की और दवा सेवन से जुड़ी शंकाओं के समाधान पाए।