सामान्य शल्य चिकित्सा विभाग ने डॉ. कौस्तव कुंडु (मनोचिकित्सा) के सहयोग से 16 सितंबर 2025 को आत्महत्या रोकथाम जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।
यह कार्यक्रम विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य शल्य प्रशिक्षुओं एवं संकाय सदस्यों में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। सत्र में विशेष रूप से जोखिम पहचान, रोकथाम रणनीतियाँ, कलंक-उन्मूलन तथा मानसिक स्वास्थ्य सहयोग पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. कुंडु ने मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े संवेदनशील पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए यह संदेश दिया कि समय रहते लक्षणों की पहचान एवं उचित सहयोग से आत्महत्या को रोका जा सकता है।
इस पहल को प्रतिभागियों द्वारा सराहना मिली और यह संस्थान की ओर से मानसिक स्वास्थ्य संवर्धन और आत्महत्या रोकथाम की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।