16 सितंबर — उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (UPUMS), सैफई के आर्थोपेडिक्स विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) सुनील कुमार को भारतीय आर्थोपेडिक एसोसिएशन, मध्य प्रदेश अध्याय द्वारा गजरा राजा मेडिकल कॉलेज, ग्वालियर में आयोजित स्नातकोत्तर अनुदेशक पाठ्यक्रम (PG Instructional Course) में अतिथि संकाय (Guest Faculty) के रूप में आमंत्रित किया गया।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत उन्होंने प्रतिभागियों के साथ आर्थोपेडिक चिकित्सा विज्ञान से संबंधित अपने गहन अनुभव और विशेषज्ञता साझा की।
डॉ. सुनील कुमार ने इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. समीर गुप्ता एवं सचिव डॉ. आर.एस. बाजोरिया का हार्दिक धन्यवाद प्रेषित किया और उन्हें निमंत्रण व सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि यह सत्र ज्ञान के आदान-प्रदान, नवीनतम चिकित्सा अभ्यासों के सीखने और सहकर्मियों के साथ नेटवर्किंग का एक बहुमूल्य अवसर रहा।
यह सम्मान न केवल डॉ. सुनील कुमार की विशेषज्ञता को रेखांकित करता है, बल्कि UPUMS के शिक्षण और अकादमिक उत्कृष्टता की निरंतर प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।