नगर पंचायत मुड़िया धुरेकी में शनिवार को आयोजित पीडीए पंचायत कार्यक्रम में सांसद आदित्य यादव ने शिरकत की। कार्यक्रम में पहुंचने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने सांसद का स्वागत किया।
सांसद आदित्य यादव ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति तक बैठे व्यक्ति तक पहुंचाना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर ऐसे कार्यक्रमों से जनता को सीधा संवाद का अवसर मिलता है और समस्याओं के समाधान में तेजी आती है।
इस अवसर पर नगर पंचायत के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। सांसद ने लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए।