उत्तर प्रदेश में आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं को और अधिक मजबूत बनाने के लिए नेशनल इमरजेंसी लाइफ सपोर्ट (NELS) कार्यक्रम के तहत महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में यूपीयूएमएस सैफई के संकाय सदस्यों ने 1 से 5 सितम्बर 2025 तक एस.एन. मेडिकल कॉलेज, आगरा में आयोजित ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स कार्यक्रम में भाग लिया।
इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य चिकित्सकों को आपातकालीन परिस्थितियों में आवश्यक जीवनरक्षक कौशल प्रदान करना था। विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा दी गई इस ट्रेनिंग से डॉक्टरों को गंभीर परिस्थितियों से निपटने की नवीनतम तकनीकों का अनुभव प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम के अंतर्गत तैयार किए गए प्रशिक्षक आगे विभिन्न मेडिकल संस्थानों में अन्य चिकित्सकों को प्रशिक्षित करेंगे, जिससे पूरे प्रदेश में एक मजबूत आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा नेटवर्क विकसित हो सके।