आज विकास भवन में दिशा की बैठक आयोजित हुई, जिसमें सांसद जीतेन्द्र दोहरे, जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव, जिलाधिकारी सुभ्रांत कुमार शुक्ल, मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई और कई मुद्दों पर चर्चा हुई।
बैठक के दौरान सांसद जीतेन्द्र दोहरे ने खनन विभाग और स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि खनन अधिकारी शिकायतों पर ध्यान नहीं देते और अवैध खनन करा रहे हैं। सुमेर सिंह किले के आसपास बड़े मिट्टी के ढेर थे, जिन्हें बेच दिया गया। सांसद ने आरोप लगाया कि खनन अधिकारी खुद ही ठेकेदार की भूमिका निभा रहे हैं। इसी तरह स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सीएमओ पर भी सवाल उठाते हुए कहा गया कि उन्हें जिले का कार्यभार सौंपा गया है, लेकिन वे घर बैठे ही सेंटर चला रहे हैं। सांसद ने स्पष्ट किया कि ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी और बैठक का उद्देश्य केवल विकास को प्राथमिकता देना है।
इस दौरान जिलाधिकारी सुभ्रांत कुमार शुक्ल ने बताया कि ग्राम पंचायतों में फंड के बंटवारे को लेकर समस्याएं आई हैं। कहीं अधिक राशि भेजी गई तो कहीं कम, जिसे सुधारने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि बैठक में जो भी कमियां सामने आई हैं, उन पर गंभीरता से विचार कर सुधार की दिशा में कदम उठाए जाएंगे।