इटावा। उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज (यूपीयूएमएस), सैफई के जनरल सर्जरी विभाग द्वारा “First Aid in Road Traffic Accidents: Before the Rescue Team Arrives” विषय पर कार्यशाला का आयोजन श्यामलाल कन्या इंटर कॉलेज, इटावा में किया गया। यह कार्यशाला माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह के मार्गदर्शन में संपन्न हुई।
कार्यशाला में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को सड़क दुर्घटनाओं में प्राथमिक उपचार की उपयोगी जानकारी दी गई। विशेषज्ञों ने जीवनरक्षक हस्तक्षेपों का हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण प्रदान किया, जिससे प्रतिभागियों में आपात स्थिति में तुरंत और प्रभावी ढंग से कार्य करने का आत्मविश्वास विकसित हुआ।
इस पहल का उद्देश्य सामुदायिक स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुदृढ़ करना है, ताकि दुर्घटना स्थल पर ही आवश्यक प्राथमिक उपचार देकर जीवन बचाया जा सके। कार्यक्रम को विद्यार्थियों व शिक्षकों ने अत्यंत उपयोगी और प्रेरणादायक बताया।