सांसद जीतेन्द्र दोहरे ने शिक्षा, महिला, बाल, युवा एवं खेल संबंधी संसदीय स्थायी समिति की बैठक में प्रतिभाग किया। बैठक में इन विषयों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा की गई।
सांसद दोहरे ने शिक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने, महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा तथा युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए रचनात्मक सुझाव प्रस्तुत किए। इसके साथ ही खेलों को प्रोत्साहन देने और खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने पर भी जोर दिया गया।
उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में ठोस पहल से समाज के हर वर्ग को सशक्त बनाया जा सकता है और देश की प्रगति को नई दिशा मिल सकती है।