अभियान के तहत मिशन शक्ति टीम ने स्कूलों, कॉलेजों एवं सार्वजनिक स्थानों पर भ्रमण कर महिलाओं और छात्राओं को जागरूक किया। इस दौरान टीम ने महिला संबंधी अपराधों से बचाव के उपाय बताए और साइबर अपराधों से सतर्क रहने की जानकारी दी।
कार्यक्रम में छात्राओं को शासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों जैसे 1090, 181, 112 आदि की जानकारी दी गई ताकि किसी भी आपात स्थिति में वे तत्काल मदद प्राप्त कर सकें। मिशन शक्ति टीम ने कहा कि जागरूकता ही सुरक्षा की सबसे बड़ी कुंजी है और प्रत्येक महिला व छात्रा को अपने अधिकारों एवं उपलब्ध संसाधनों की जानकारी अवश्य होनी चाहिए।