श्री दिगंबर जैन नवग्रह अहिंसा तीर्थ क्षेत्र, कुनेरा पर आयोजित वार्षिक मेला एवं महामस्तिका महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष अरुण कुमार (अन्नू गुप्ता) ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उनके साथ पार्टी के अनेक पदाधिकारी भी इस धार्मिक आयोजन में शामिल हुए।
महामस्तिका महोत्सव के दौरान तीर्थ क्षेत्र पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। कार्यक्रम में धार्मिक अनुष्ठान, पूजन एवं प्रवचन के साथ-साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी आयोजित की गईं। जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने श्रद्धालुओं से संवाद कर इस आयोजन को समाज के लिए प्रेरणादायी बताया और कहा कि जैन धर्म की अहिंसा और सत्य की शिक्षाएँ मानवता को सही दिशा प्रदान करती हैं।
इस पावन अवसर पर मौजूद पार्टी पदाधिकारियों और स्थानीय श्रद्धालुओं ने भी धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेकर पुण्य अर्जित किया। तीर्थ क्षेत्र का पूरा वातावरण श्रद्धा और उत्साह से ओत-प्रोत रहा।