समाजवादी पार्टी की अल्पसंख्यक इकाई ने संगठन को सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम निर्णय लेते हुए हसनैन वारसी उर्फ़ ‘हनी’ को जिला कोषाध्यक्ष का दायित्व सौंपा है। यह नियुक्ति समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष फरहान शकील द्वारा दरगाह शरीफ़ ख़ान खाँ, कटरा साहब खाँ में एक शुभ अवसर पर की गई।
जिलाध्यक्ष फरहान शकील ने उन्हें पार्टी का प्रतीक चिन्ह भेंट कर जिला कोषाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हसनैन वारसी का अनुभव और उनकी क्षमता संगठन के लिए लाभकारी साबित होगी। उनसे उम्मीद है कि वे पार्टी के वित्तीय प्रबंधन को बेहतर ढंग से संभालेंगे।
इस नियुक्ति का स्थानीय स्तर पर स्वागत किया गया है और इसे अल्पसंख्यक समुदाय में पार्टी की सक्रियता और मजबूती के रूप में देखा जा रहा है।