भारत के सबसे बड़े चाँदी व्यापारिक सम्मेलन का आयोजन यशोभूमि आईआईसीसी में इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में देश-विदेश से आए चाँदी व्यापारी अपने-अपने स्टॉल लगाकर स्टर्लिंग सिल्वर और अन्य चाँदी के आभूषणों का प्रमोशन कर रहे थे।
IBJA के प्रदेश सह प्रभारी एवं शगुन ज्वैलर्स के डायरेक्टर आकाशदीप जैन को नेशनल सेक्रेटरी सीए सुरेंद्र मेहता और नॉर्थ इंडिया हेड अनुराग Rastogi ने इटावा में स्टर्लिंग सिल्वर (92.5% शुद्धता वाली चाँदी) को बढ़ावा देने के लिए मोती की माला, IBJA का पटका और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व केंद्रीय मंत्री संगीत सोम ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलन कर किया।
आकाशदीप जैन ने बताया कि स्टर्लिंग सिल्वर 92.5% शुद्ध चाँदी होती है और सरकार ने अब इसे अनिवार्य हॉलमार्क के साथ बेचना सुनिश्चित किया है, जैसे सोने के आभूषणों पर होता है।
इस अवसर पर नेशनल प्रेसीडेंट ऑफ ज्वैलरी डिवीजन डॉ. चेतन मेहता, मध्यप्रदेश प्रेसीडेंट अंकित वैध, मनोज पुंडीर और देश की प्रमुख चाँदी जेवर कंपनियों के मालिक भी उपस्थित रहे।