उत्तर प्रदेश सरकार ने विकसित भारत@2047 की अवधारणा को आगे बढ़ाते हुए उत्तर प्रदेश@2047 का विज़न तैयार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इसी क्रम में इटावा जनपद में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए विशेषज्ञों की एक टीम शहर में पहुंच रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संकल्प “विकसित यूपी” को साकार करने के लिए जनता से सीधा संवाद स्थापित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान इटावा के नागरिक विभिन्न बिंदुओं पर अपने सुझाव दे सकेंगे। विशेष बात यह है कि जो भी व्यक्ति सुझाव देगा, उसे उसके नाम से दर्ज किया जाएगा और सीधे शासन तक पहुंचाया जाएगा।
इटावा के जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने जिले की जनता से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रमों में शामिल होकर अपने रचनात्मक सुझाव दें। उन्होंने कहा कि जनता के इनपुट से यह विज़न डॉक्यूमेंट और अधिक सशक्त बनेगा तथा उत्तर प्रदेश के विकास की राह और भी स्पष्ट होगी।
यह पहल न केवल शासन और जनता के बीच सहभागिता को मजबूत करेगी, बल्कि आम नागरिकों को भविष्य के “विकसित उत्तर प्रदेश” के निर्माण में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने का अवसर भी प्रदान करेगी।