जनपद की चाक-चौबन्द कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत समस्त राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा मय पुलिस बल के अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस दौरान पुलिस ने संदिग्ध स्थानों, मुख्य चौराहों, बाजारों एवं भीड़-भाड़ वाले इलाकों में गहनता से चेकिंग की। चेकिंग अभियान के चलते राहगीरों एवं वाहन चालकों में सतर्कता देखी गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने एवं किसी भी अप्रिय घटना की रोकथाम हेतु चलाया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऐसे अभियान नियमित रूप से चलाए जाएं ताकि जनपद में शांति एवं सुरक्षा का माहौल बना रहे।