उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज के ईएनटी विभाग में पीजी रेज़िडेंट्स एवं इंटर्न्स द्वारा शिक्षकों दिवस बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में गुरुजनों के योगदान और मार्गदर्शन को नमन करते हुए उनका सम्मान किया गया।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही संकाय सदस्य डॉ. संजीव यादव, डॉ. ज्योति और डॉ. कंचन ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।
पीजी रेज़िडेंट्स और इंटर्न्स ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षकों का समर्पण, दिशा-निर्देश और अथक परिश्रम ही उन्हें चिकित्सा शिक्षा के मार्ग पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। शिक्षक न केवल ज्ञान प्रदान करते हैं बल्कि चिकित्सा के भविष्य को भी संवारने का कार्य करते हैं।
पूरे कार्यक्रम में गुरु-शिष्य परंपरा की झलक दिखाई दी और वातावरण में सम्मान एवं आभार की भावना व्याप्त रही।