भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- बुढवा मंगल के उपलक्ष्य में श्री महावीर जी महाराज मोती मन्दिर (लंगूर की मठिया) पर आयोजित तीन दिवसीय मंगल महोत्सव में दूसरे दिन हुए दंगल के जंगी मुकाबला में विपिन पहलवान ने अपने प्रतिद्वन्दी कुलदीप पहलवान को रोमांचक मुकाबले के बीच पराजित किया।
बुधवार को मन्दिर मेला प्रांगण में दूसरे दिन आयोजित फाइनल दंगल के दौरान चले रोमांचक मुकाबले में विपिन पहलवान गोरा दयालपुर फिरोजाबाद व कुलदीप पहलवान दिल्ली के बीच जंगी मुकाबला हुआ। काफी देर चली कसमकश पर विजेता विपिन पहलवान ने अपने प्रतिद्वन्दी कुलदीप पहलवान को पराजित कर विजयश्री हासिल की। कार्यक्रम में मौजूद बतौर मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिओम यादव ने विजेता विपिन पहलवान को 5100 रूपये, ट्रॉफी व उपविजेता कुलदीप पहलवान को 2500 रूपये, ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर समिति अध्यक्ष डा0 राजनारायण यादव, मंत्री मदन कुमार, कोषाध्यक्ष अमित कुशवाहा, विपिन यादव, विनोद वर्मा, भगवान दास शर्मा, रानू यादव, भूरे पाल, सुनील यादव सहित सैकडों खेलप्रेमियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।