शहर के कलेक्टर परिसर स्थित नवीन सभागार में जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आगामी त्यौहार गणेश विसर्जन एवं बारावफात को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जनपद के संभ्रांत व्यक्तियों, मौलवियों, पुजारियों एवं धर्मगुरुओं ने प्रतिभाग किया। अधिकारियों ने सभी से भाईचारे, शांति और सौहार्द्र के वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की।
इस दौरान जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर प्रसारित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दिया जाए और बिना पुष्टि किए किसी भी संदेश या खबर को आगे न बढ़ाया जाए। साथ ही प्रतिमा विसर्जन केवल निर्धारित स्थलों पर ही करने एवं प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की गई।
बैठक में उपस्थित लोगों ने प्रशासन को सहयोग का आश्वासन देते हुए शांति और सद्भाव बनाए रखने का संकल्प लिया। अंत में जिलाधिकारी और एसएसपी ने सभी को आगामी त्यौहारों की शुभकामनाएं देते हुए प्रेमभाव एवं भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने का संदेश दिया।
इस अवसर पर प्रशासन और पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे।