जिला अधिकारी सुभ्रांत कुमार शुक्ल ने ईवीएम/वीवीपैट वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत वेयरहाउस का बाहरी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा से जुड़े प्रबंधों की विस्तार से समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान वेयरहाउस की सुरक्षा में तैनात पुलिस बल की सतर्कता और ड्यूटी सिस्टम की भी जानकारी ली गई। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सुरक्षा में उच्चतम मानक बनाए रखें।
निरीक्षण के समय जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ी विस्तृत जानकारी डीएम को प्रदान की।
जिला अधिकारी ने सभी संबंधित कर्मचारियों से कहा कि वे समय-समय पर निगरानी करते रहें ताकि चुनावी प्रक्रिया से संबंधित सामग्री पूर्ण सुरक्षा में रखी जा सके।