सिंचाई विभाग गेस्ट हाउस में जनपद प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में होमगार्ड, नागरिक सुरक्षा विभाग से जुड़े अधिकारीगण, भाजपा जिला अध्यक्ष अन्नू गुप्ता एवं पार्टी पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
प्रभारी मंत्री ने संगठनात्मक मजबूती और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि पार्टी की नीतियों एवं सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने में सक्रिय भूमिका निभाएँ।
बैठक में जिला अध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने भी विचार रखते हुए संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत करने पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं के सुझावों को मंत्री के समक्ष रखा।
इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों ने संगठन की गतिविधियों, जनसमस्याओं एवं आगामी कार्यक्रमों पर भी अपने विचार साझा किए। बैठक का समापन आपसी सहयोग और एकजुटता की अपील के साथ हुआ।