आगामी गणेश चतुर्थी, प्रतिमा विसर्जन एवं जनपदीय कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी इटावा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से थाना फ्रेंड्स कॉलोनी एवं इकदिल क्षेत्रांतर्गत पैदल मार्च किया।
इस दौरान अधिकारियों ने आमजन से संवाद स्थापित कर शांति-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। साथ ही प्रतिमा विसर्जन स्थलों का निरीक्षण कर सुरक्षा प्रबंधन, बैरिकेडिंग, सफाई, यातायात एवं पुलिस बल की तैनाती जैसी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
एसएसपी ने मातहत पुलिस अधिकारियों को संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने एवं किसी भी अप्रिय घटना पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं डीएम ने नगर निकाय एवं संबंधित विभागों को प्रकाश, स्वच्छता और यातायात व्यवस्था बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए।
प्रशासन और पुलिस का यह संयुक्त निरीक्षण क्षेत्रवासियों में भरोसा जगाने वाला रहा। अधिकारीगण ने स्पष्ट किया कि त्योहारों को शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए हर स्तर पर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।