धर्म रक्षा समिति द्वारा टीवी अस्पताल कॉलोनी में भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जो सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के प्रमुख प्रिंस भदौरिया भी मौजूद रहे।
सभी हिंदू भाई-बहनों ने एकजुट होकर भारत माता की आरती की और सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसके बाद सभी ने प्रसाद ग्रहण किया तथा रक्षा सूत्र बांधकर एक-दूसरे के प्रति एकता और भाईचारे का संदेश दिया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से जिला सचिव मोहित दिवाकर उपस्थित रहे। उनके कर-कमलों से कार्यक्रम का समापन हुआ।
आयोजन को सफल बनाने में समिति के सभी सदस्यों और स्थानीय नागरिकों की सक्रिय भागीदारी रही। धार्मिक उत्साह और देशभक्ति की भावना से सराबोर यह कार्यक्रम सभी के लिए प्रेरणादायी बना।