नई दिल्ली से दरभंगा जा रही अमृत भारत ट्रेन में अचानक धुआं उठने की सूचना से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। यह घटना मैनपुरी फाटक से रेलवे स्टेशन के बीच सामने आई। ट्रेन की बोगी से धुआं निकलते ही यात्री सहम गए और मुख्य ट्रैक पर ट्रेन को रोकना पड़ा।
जानकारी के अनुसार, जांच में पता चला कि किसी यात्री ने जलती हुई सिगरेट को डस्टबिन में फेंक दिया था, जिसके चलते उसमें पड़ा कूड़ा सुलगने लगा और धुआं फैल गया। आरंभिक जांच के बाद ट्रेन को इटावा जंक्शन लाया गया, जहां अधिकारियों ने पूरी तरह निरीक्षण करने के बाद ट्रेन को उसके गंतव्य की ओर रवाना किया।
घटना की सूचना पर स्टेशन अधीक्षक, आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए। साथ ही उपजिलाधिकारी सदर विक्रम राघव और सिविल लाइन इंस्पेक्टर सुनील कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच-पड़ताल की। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। यात्रियों को भी सुरक्षित रूप से उनके गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया।