शहर में मनोरम ऑटो (बजाज थ्री-व्हीलर) का भव्य उद्घाटन किया गया। एआरटीओ विभाग के पीटीओ अधिकारी विवेक सिंह ने फीता काटकर शोरूम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में कम्पनी के वाइस चेयरमैन सेल्स गौतम मोदी एवं राम मोहन कपूर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
अतिथि अंशुल खंडेलवाल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि इटावा के इस शोरूम पर बजाज की थ्री-व्हीलर गाड़ियाँ सीएनजी, एलपीजी, इलेक्ट्रिक एवं रिक्शा मॉडल में उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि ग्राहकों की सुविधा के लिए सभी प्रमुख फाइनेंस कंपनियों से टाई-अप किया गया है। साथ ही यह भी बताया कि मनोरम ऑटो पहले से ही आगरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, एटा और कासगंज में संचालित है।
उद्घाटन समारोह में गौरव कपूर, प्रशांत तिवारी, रमाकांत तिवारी, प्रदीप यादव, दिलीप कुमार, राजीव यादव, ओम तिवारी, कुणाल एवं उदय कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान शोरूम के नये सफर को लेकर उत्साह और उल्लास का माहौल रहा।