नगर के गुलाबबाड़ी निवासी और चौधरी सुघर सिंह इंटर कॉलेज की मेधावी छात्रा नव्या ने नीट-2025 परीक्षा में सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। नव्या को ओटोनोमश स्टेट मेडिकल कॉलेज औरैया, गवर्नमेंट को-एजुकेशन कॉलेज में एमबीबीएस में प्रवेश मिला है।
नव्या ने बिना किसी कोचिंग के प्रतिदिन 7-8 घंटे स्वअध्ययन कर यह बड़ी उपलब्धि हासिल की। उनके पिता सुरजीत सिंह शिक्षक हैं और माता गृहिणी। नव्या ने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों और परिवार के सहयोग को दिया।
संस्था के प्रबंध निदेशक अनुज (मोंटी) यादव ने नव्या को सम्मानित करते हुए कहा कि यह उपलब्धि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। वहीं स्वधा हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉ. अंजली यादव ने भी नव्या को बधाई दी।
नव्या की इस सफलता से विद्यालय परिवार के साथ पूरे नगर में खुशी की लहर दौड़ गई है। छात्र-छात्राओं ने भी उनकी उपलब्धि से प्रेरणा लेने की बात कही। नव्या को बधाई देते स्कूल एमडी अनुज मोंटी यादव, डॉ. अंजली यादव एवं नव्या के पिता सुरजीत सिंह।