पानकुंवर इंटर नेशनल स्कूल के सौजन्य से ज्योतिबा फुले स्टेडियम, इटावा में आयोजित सीबीएसई क्लस्टर-4 ईस्ट जोन गर्ल्स एवं बॉयज खो-खो प्रतियोगिता में अंडर-17 और अंडर-14 वर्ग के रोमांचक मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल भावना और शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
मैचों के दौरान खिलाड़ियों के जोश और उत्साह ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। हर टीम ने जीत के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, जिससे मैदान पर कड़ी टक्कर देखने को मिली।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में के.के.एफ.आई. द्वारा उपलब्ध कराए गए सभी ऑफिशियल्स का विशेष योगदान रहा। उन्होंने नियमों का पालन करते हुए मैचों को निष्पक्ष और सुचारू रूप से संपन्न कराया।
प्रतियोगिता के आयोजन प्रभारी डॉ. कैलाश चंद्र यादव (डी.टी.सी. सीबीएसई) ने जानकारी दी कि शेष मैच कल दिनभर आयोजित किए जाएंगे, जिनमें कुछ फाइनल मुकाबले भी शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि दो फाइनल मैच 24 अगस्त, रविवार को सुबह 10 बजे खेले जाएंगे। इसके साथ ही पुरस्कार वितरण समारोह का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें विजेता टीमों को सम्मानित किया जाएगा।