दिनांक 22 अगस्त 2025 को विकास भवन परिसर में जिला पर्यटन कार्यालय, इटावा के नवीन कार्यालय का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
शुभारंभ अवसर पर जिला पर्यटन अधिकारी श्री मोहत मनोहर सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। उनके साथ जिला विकास अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी (DPRO), जिला सामाजिक कल्याण अधिकारी (DSTO), जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी (DHWO), जिला कार्यक्रम अधिकारी (DPO) सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी और कार्मिक मौजूद रहे।
अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि नए कार्यालय के माध्यम से जिले में पर्यटन संबंधी योजनाओं और गतिविधियों को और अधिक सशक्त तरीके से संचालित किया जा सकेगा।
इस दौरान पर्यटन कार्यालय के सुचारू संचालन और आगामी योजनाओं पर भी चर्चा की गई।कार्यक्रम के अंत में सभी ने जिले में पर्यटन विकास को बढ़ावा देने के लिए सामूहिक प्रयास करने का संकल्प लिया।