दिनांक 21 अगस्त 2025 को बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत संभव अभियान 5.0 की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम ने की। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित विभाग के अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान संभव अभियान 5.0 के अंतर्गत चल रही गतिविधियों एवं कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को अभियान को और अधिक प्रभावी ढंग से संचालित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि संभव अभियान का मुख्य उद्देश्य मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, कुपोषण उन्मूलन तथा पोषण संबंधी जागरूकता को बढ़ावा देना है। इसके लिए सभी स्तरों पर सतर्कता एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य किया जाए।
बैठक में यह भी तय किया गया कि अभियान के सफल संचालन के लिए विभागीय अधिकारी नियमित रूप से निगरानी करें तथा प्राप्त प्रगति की रिपोर्ट समय-समय पर प्रस्तुत करें।