पुलिस मॉडर्न स्कूल, इटावा के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई ईस्ट जोन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता में मेडल जीतने वाले इन होनहार खिलाड़ियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा ब्रजेश कुमार सिंह (@BrijeshS\_211) ने सम्मानित किया।
एसएसपी ने छात्रों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि खेलकूद से न केवल शारीरिक व मानसिक विकास होता है, बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना भी बढ़ती है। उन्होंने छात्रों को आगे भी लगन व मेहनत से पढ़ाई और खेल दोनों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर विद्यालय परिवार एवं खिलाड़ियों के अभिभावकों ने भी छात्रों की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।