आज दिनांक 20.07.2025 को ब्लॉक बढ़पुरा के सेक्टर सरायभगत के ग्राम मनीनगर में सेक्टर प्रभारी दीपू सिंह यादव के संयोजन में एवं शिव दत्त प्रजापत की अध्यक्षता में सेक्टर नया बेला में सेक्टर प्रभारी आशीष बघेल के संयोजन में एवं मुनीलाल जाटव पूर्व प्रधान की अध्यक्षता में पी. डी. ए. जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ l
कार्यक्रम को सपा जिला उपाध्यक्ष उत्तम सिंह प्रजापति ने संबोधित करते हुए कहा कि आज बाबा साहब द्वारा बनाए गए संविधान के साथ छेड़छाड़ की जा रही है, आज के प्रभुत्ववादियों और उनके संगी साथियों के वैचारिक पूर्वजों ने बाबा साहेब के बनाए संविधान को अभारतीय भी कहा, और उसे सभ्यता के विरुद्ध भी बताया, क्योंकि संविधान ने उनकी परंपरागत सत्ता को चुनौती दी थी, और देश की 90% वंचित आबादी को आरक्षण के माध्यम से हक और अधिकार दिलवाया था साथ ही उनमें आत्मसम्मान और आत्मविश्वास की स्थापना भी की थी l इसलिए प्रभुत्वादियों और उनके संगी साथी हर बार बाबा साहब और उनके बनाए संविधान के अपमान तिरस्कार की साजिश रचते रहते हैं हम सभी को सावधान रहने की आवश्यकता है
]
सपा जिला महासचिव वीरभान सिंह भदोरिया ने कहा कि बाबा साहब संविधान और सामाजिक न्याय के सूत्रधार थे, इसीलिए ऐसे प्रभुत्ववादी नकारात्मक लोगों को बाबा साहब हमेशा अखरते थे,
पीडीए प्रभारी उदयभान सिंह यादव ने कहा कि बाबा साहब ने हर एक इंसान को एक मानव के रूप में अपनी पहचान स्थापित करने के लिए आंदोलन में हिस्सा लेने की बात कही भी और खुद करके भी दिखाया व तथाकथित सामंतवादी लोगों और सामंतवादी शोषण को साहसपूर्ण चुनौती भी दी, आज बाबा साहब द्वारा बनाए बनाए गए संविधान से छेड़छाड़ करने वालों को 2027 में सबक सिखाना है l उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहेब का मान व आरक्षण बचाए और अपने सुनहरे नए भविष्य के लिए एकजुट हो जाएं l
पी. डी. ए. जनसंवाद कार्यक्रम को उपाध्यक्आदि ने कार्यक्रम को संबोधित किया, कार्यक्रम को सदस्य जिला पंचायत दौलत सिंह बघेल ने भी अपने विचार रखे संचालन जिला सचिव देवेंद्र भदौरिया ने देवेन्द्र मास्टर विजय यादव पूर्व उप ब्लाक प्रमुख देवीदयाल जाटव राजू बघेल जी उदयवीर डीलर काशी प्रजापति रामवीर बघेल रणधीर सिंह जी प्रमोद यादव सहित सभी बूथ प्रभारी एवं क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही l